शनिवार को 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार विधायक RS बाली ने खप्परनाला, घीन, बूसल, बड़ोह, धनोआ, खरट, जंदराह और सदुबरग्रां पंचायत में बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया Rs बाली ने आपदा पीड़ित परिवारों के घर पहुंच कर मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने परिवार जनों से कहा कि वह प्रत्येक आपदा पीड़ित परिवार के जीवन को पूर्व स्थिति में लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं।