कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करौठी में अनियंत्रित होकर एक बाइक बुग्गी में टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। सोमवार को हापुड़ निवासी प्रतीक बाइक पर सवार होकर नगर की ओर आ रहा था। इसी दौरान ग्राम करौठी के निकट बाइक बुग्गी से टकरा गई। दुर्घटना में प्रतीक गंभीर रूप से घायल हो गया।