घटना वाले दिन अंशुल का एक दोस्त गांव निवासी अंकित ई रिक्शा चला रहा था। ई रिक्शा के आगे चल रहे ऑटो को तेजी से ओवरटेक करते समय मृतक अंशुल जिसने अपना सिर ई रिक्शा से बाहर की तरफ निकाल रखा था ऑटो से टकरा गया। जिससे सिर में गंभीर चोट आने के कारण अंशुल की मौत हो गई। घटना के बाद अंकित मौके से फरार हो गया।