सुकमा जिले के पाकेला पोटाकेबिन में 426 बच्चों के खाने में फिनायल मिलाने की मीडिया रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने संज्ञा लिया, मुख्य न्यायाधीश ने केजुअल्टी होने पर संभालना मुश्किल होता बताया, कोर्ट ने मुख्य सचिव से शपथ पत्र में जवाब मांगा, SDM और अफसरों को मंगलवार तक रिपोर्ट पेश करने निर्देश दिए।