भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर 7 में शुक्रवार को एक बंद मकान में दिनदहाड़े चोरी हुई।सुधा के घर से चोर सुबह 11:30 से शाम 5:30 के बीच करीब चार लाख रुपए के जेवर और नगदी ले गए।रविवार सुबह करीब 10 बजे यूआईटी थाने में मामला दर्ज करवाया गया। सुधा और उनके पति एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं घटना के समय दोनों ड्यूटी पर थे और बेटी लाइब्रेरी गई हुई थी। पुलिस जांच कर रही है।