डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला कांगड़ा में बाढ़ के पानी से भारी नुकसान हुआ है,इंदौरा, नूरपुर और फतेहपुर क्षेत्र में कई घरों में पानी घुस गया है, आज की स्थिति के अनुसार इंदौरा में कई घर पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं, उन्होंने कहा कि हालात से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और प्रभावित परिवारों की मदद की जा रही है।