अल्मोड़ा समेत आस-पास के क्षेत्र में हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। वहीं बारिश के बीच पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक ने चालकों गति कम रखने, हेडलाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करने के निर्देश दिए।