अगर आप हल्द्वानी आ रगे हैं तो यहाँ चंबल पुल और मंडी बाय पास ग्रीन बेल्ट के रूप में नज़र आयेंगे, ये ख़बर महत्वपूर्ण इसलिए हैं की इन दोनों जगहों में शहर के लोग कूड़ा फेंकते थे, चंबल पुल से लोगों का आना जाना बेहद मुश्किल था लेकिन अब तस्वीर बदल रही है, अब अगले 10-15 दिन के अंदर दोनों जगह आपको हरी भरी नज़र आयेंगी, इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है, हल्द्वानी न