मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर पौड़ी में राजकीय शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगभग ढाई हजार से अधिक शिक्षकों धरना प्रदर्शन किया। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने प्रदर्शन कर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि शिक्षक जिस पद पर भर्ती हो रहा है 30 से 35साल की सेवा के बाद भी इस पद से सेवानिवृत हो रहे हैं।