छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एनएच-43 पर गम्हरिया के पास बोलेरो और बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई. दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.