देवीपुर प्रखंड के झुंडी पंचायत के खूंटाबांध गांव में लगातार हो रहे बारिश के कारण आधिया देवी का मिट्टी और उबाल का घर गिरा जिस कारण घर गिर जाने से अधिया देवी पूरे परिवार के साथ एक छोटा सा मिट्टी का घर में रहने को मजबूर है इस बाबत जानकारी देते हुए पीड़ित आधिया देवी ने बताया कि घर गिर जाने से एक ही रूम में हम लोग सभी परिवार रहते हैं और उसी जगह खाना बनाते हैं आध