मामला बोडला थान क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम मुड़घुसरी मैदान का है।जहां शुक्रवार की दोपहर 03 बजे के करीब 28 साल की महिला अनीता यादव को एक जहरीले सांप ने काट लिया।जिसको आनन फानन में इलाज के लिए डायल 112 की टिम ने बोडला के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है।