पीपरा प्रखंड के सोनबे गांव का आयुष्मान आरोग्य मंदिर दूसरे जगह यदुडीह पहाड़ीतर बनाए जाने को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है ।ग्रामीणों का कहना है कि सोनबे गांव से यदुडीह जाने के लिए बतरे नदी पार करनी पड़ती है और वहां तक पहुंचने में मरीजों को पांच किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि सोनबे गांव 50 वर्षों से चल रहे।