बांसडीह कस्बे में उच्चको ने महिला के सामने गडी गिराकर नगदी सहित सोने के आभूषण ठगी कर ली। पीड़ित महिला ने इसकी सूचना तत्काल बांसडीह पुलिस को दी ।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई। पीड़ित महिला अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए मंगलवार के दिन बांसडीह आई थी ।तथा घर जा रही थी तभी उच्चको ने महिला को झांसा में ले लिया।