फतेहपुर जनपद के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र अंतर्गत करैहय्या का पूर्व मजरे जगजीवनपुर में एक 20 वर्षीय युवक ने 33000 हज़ार केवी वोल्टेज बिजली के खम्भे में चढ़कर गमछा से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के मुताबिक करहिय्या पुर मजरे जगजीवनपुर के सिद्धू उर्फ़ गणेश पुत्र स्वर्गीय रोशन लाल ने हाई बोल्टेज बिजली के खम्भे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया