घाघरा थाना क्षेत्र के मलगो ग्राम निवासी पति बलीराम महतो ने अपनी पत्नी कलावती देवी के गुमशुदगी होने पर घाघरा थाने में लिखित आवेदन देकर पुलिस से खोजने की गुहार लगाई है इस संबंध में पीड़ित पति बलिराम महतो ने बताया कि विगत चार सितंबर को दिन के 9 बजे उसकी पत्नी घर से कहीं निकल कर गई।जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी।काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई पता नहीं चल सका।