समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को सुबह लगभग 11 बजे किसानों के साथ सैदपुर तहसील में प्रदर्शन किया। साथ ही साधन सहकारी समिति पर खाद की कालाबाजारी और खाद की कमी होने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को संबोधित पत्रक तहसीलदार हिमांशु सिंह और आपूर्ति निरीक्षक श्याम मोहन सिंह को सौंपा। इस दौरान तहसीलदार ने संबंधित अधिकारी तक माँग पहुँचाने का आश्वासन दिया।