ज़िला में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। मटमैला पानी आने से जल शक्ति विभाग की 22 पेयजल योजनाएं अभी ठप हैं। इनमें मंडल हमीरपुर की चार, नादौन की आठ, बड़सर की चार और भोरंज की एक पेयजल योजना शामिल हैं।हमीरपुर टाउन की पेयजल योजना के तहत हमीरपुर शहर में अभी भी तीसरे दिन पानी आ रहा है।