भरतकूप के डफाई पुरवा प्रा०वि०के युग्मन का आदेश निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीण आज शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मर्ज किए गए रैपुरवा माफी प्रा०वि० की दूरी गांव के डेढ़ किमी०है। साथ ही नहर के किनारे सिंगल रोड है, जिसमें भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है।