बड़ामलहरा में दशलक्षण महापर्व पर विदुषी दीदियों के मंगल प्रवचन बड़ामलहरा में चल रहे श्री दशलक्षण महापर्व के चतुर्थ दिवस पर उत्तम शौच धर्म की आराधना की गई। इस अवसर पर विभिन्न परिवारों द्वारा शांति धारा संपन्न कर पुण्यार्जन किया गया। संगीतमय पूजन का आयोजन संगीतकार निर्मल धनगुआ व उनकी टीम द्वारा कराया गया। संध्या वेला में श्रीजी की आरती के बाद श्रवण संस्कृति स