जानकारी के अनुसार कैमूर एसपी द्वारा सोमवार की दोपहर बताया गया भभुआ थाना अंतर्गत अपहृता अदिति पांडे उर्फ पलक पांडे पिता आत्मानंद पांडे ग्राम भभुआ वार्ड संख्या 12 की बरामदगी के संबंध में ,सूचना देने एवं सहयोग करने वाले को ₹25000 पुरस्कार राशि दिए जाने की घोषणा हुई है।