जिले के खड़िया डामर ग्राम पंचायत में PDS संचालक के ऊपर ग्रामीणो ने गंभीर आरोप लगाते संचालक को हटाने की मांग की है ,,ग्रामीणो का आरोप है कि शाशन द्वारा तीन माह का राशन देने का आदेश जारी हुआ था लेकिन हमारे गांव के हितग्राहियों को सिर्फ दो माह का ही राशन दिया गया है ,,और अगस्त महीने के राशन में संचालक द्वारा कटौती की जा रही है ,