आगामी नंदा देवी महोत्सव को लेकर पुलिस तैयारियों पर जुट गई है। मेले में नजर रखने व सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से फोर्स की साथ ही 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। ताकि अराजक तत्वों व संदिग्धों पर कंट्रोल रूम से ही नजर रखी जा सके। वहीं दुकानों में अग्नि शमक यंत्र लनाने के भी निर्देश दिए हैं।