जिले में फरार चल रहे अभियुक्तों की अब खैर नही है, लगातार पुलिस इश्तेहार चिपका रही है, झोपड़ी से लेकर महल तक इश्तेहार चिपकाई जा रही है व कुर्की की कार्यवाई भी हो रही है। मांझा थाने की पुलिस ने फरार चल रहे 5 अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाई इसकी जानकारी मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने दी।