बड़हरा विधानसभा के कर्मठ व जुझारू समाजसेवी व जदयू नेता विश्वनाथ सिंह ने मानवता का मिसाल कायम किया है एकवना गांव में अनाथ बच्चा प्रिंस कुमार 4 साल से बीमार चल रहा था प्रिंस का ना तो माँ है और ना ही पीता आंधी बूढी दादी है ना कोई देखने वाला है आगे बढ़कर जदयू नेता ने शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे डॉक्टर विकास के यहां सफल ऑपरेशन कराकर बचाई जान जिससे बच्चा स्वस्थ है।