जहांगीरपुरी जलभराव पर भड़के लोग, मंत्री प्रवेश वर्मा के दावों पर उठाए सवाल जहांगीरपुरी में पिछले चार दिनों से पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां 48 घंटे से बिजली नहीं है और पीने के पानी की भी भारी किल्लत है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।