उदनाबाद स्थित शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में काम कर रहे मजदूर की एक हादसे में मौत और इस पर हुए हंगामे के बाद सोमवार को 11 बजे 25 लाख 50 हजार मुआवजा तय हुआ। उदनाबाद निवासी 25 वर्षीय मुकेश वर्मा उर्फ लालू रोज की तरह फैक्ट्री के ओपनकास्ट यूनिट में काम कर रहा था। इसी दौरान सोमवार रात को हुए हादसे में इसकी मौके पर ही मौत हो गई।