रकच्छम गाँव में सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास मौसम हल्का साफ हुआ है।ऐसे में मटर सीज़न का रुका हुआ काम एक बार फिर से शुरू हुआ है।जिसके चलते स्थानीय लोगोने राहत की सांस ली है।वहीं महिलाएं मिलकर मटर की तुड़ाई कर वाहनों के माध्यम से मंडी तक मटर को भेजनें का काम कर रही है।जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है।और मंडी में ताज़ा मटर पहुँच रहा है।