बरेली में पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का मामला सामने आया है, आरोप है कि एक युवक ने पीएम मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ करते हुए उन्हें टोपी पहना दी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पोस्ट के सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया। संगठनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई व उसकी गिरफ्तारी की मांग है।