भभुआ में 90 लाख की ठगी करने वाला जलसाज को रेलवे स्टेशन से लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले किया है। यह घटना बुधवार की शाम 4 बजे की बताई गई। पकड़ाए व्यक्ति भभुआ वार्ड 24 के ललन प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ सोनू बताया गया है। व्यावसायिक धन बचत समिति के नाम पर योजना चलाकर लगभग 35 लोगों से करीब 90 लख रुपए ठग लिए थे। भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।