सक्ती जिले की हसौद पुलिस ने अंतर्राज्यीय गौ तस्करी का नेटवर्क का भंडाफोड़ कर 3 आरोपी विय्यापु अप्पलकोंडा, चप्पा नौकराजु, पुरुषोत्तम कुर्रे को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से 82 मवेशी, एक कंटेनर वाहन और एक कार, 3 मोबाइल को जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत 64 लाख 52 हजार रुपये है।