पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज, आरोपी फरार शोकसंतप्त परिजनों से मिले बटेश्वर मेहता थाना क्षेत्र के करियातपुर गांव में शनिवार को नाली निर्माण के कचरे को लेकर हुए विवाद में स्कूल गली निवासी अभिकर्ता राजेंद्र साव की मौत हो गई। घटना के दौरान मृतक पर गांव के ही दिनेश्वर साव व परिजनों ने हमला किया था।