रामपुर मथुरा विकासखंड के शुकुलपुरवा गांव में घाघरा नदी की कटान इस तरह से आई, कि पूरे के पूरे घर काटन की चपेट में आ गए कई परिवार बेघर हो गए। कई परिवारों की रोजी रोटी सब छीन गई, हालात यहां हैं कि उन परिवारों के अब खाने की कोई व्यवस्था नहीं है और रहने की तो व्यवस्था है ही नहीं। जिसके चलते वह प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।