आज रविवार को सुबह 11:00 बजे ग्राम मल्हावनी निवासी दो लड़के भैंस चराने के लिए जंगल में गए हुए थे जहां कुएं में नहाते वक्त दोनों डूब गए।जानकारी के अनुसार मल्हावनी निवासी,जगत सिंह बघेल विधायक प्रतिनिधि का चचेरा छोटा भाई आनंदपाल उम्र 22 साल एवं रोहित रजक उम्र 18 साल दोनों की नहाते समय कुएं में डूबने से हुई मौत।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों का शव किया बरामद।