बोकारो जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को *बी.एस.सिटी के कैंप टू स्थित जायका हैपनिंग्स सभागार* में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में *मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक, चिंतक एवं प्रभात खबर के पूर्व कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के डॉ. अभय सागर मिंज, उपायुक्त अजय नाथ झा शामिल हुए।