शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक 28 वर्षीय युवक कय्यूम खान निवासी मोहम्मदपुर सुबह घर के बाहर घूमने निकल गया था दोपहर के समय कय्यूम अपने परिजनों के पास नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी परेशान होकर युवक को ढूंढना शुरू किया, शाम 5 बजे ख़बर मिली कि कय्यूम की लाश पुलिया में तैरती दिख रही है पुलिस की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला गया।