करौली जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में करीब 7 दिन बाद फिर से मानसून की सक्रियता से शाम को झमाझम बारिश हुई। झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। इस दौरान तेज गर्जना के साथ बारिश हुई।तेज बारिश से जिले के सबसे बड़े बांध पांचना में भी बड़ी मात्रा में पानी की आवाक के चलते बुधवार को दोनों गेटों को 2-2 फीट खोलकर 6561 क्यूवेक पानी निकासी की गई।