सिलावन निवासी किसान राज लोधी पिछले पाँच साल से परेशान हैं। एल.एन.टी. फायनेंस बैंक, विदिशा रोड अशोकनगर से उन्होंने ट्रैक्टर की सारी किश्तें चुका दीं, लेकिन अब तक बैंक ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी NOC जारी नहीं किया है। किसान ने मंगलवार को दोपहर दो बजे कलेक्ट्रेट में आवेदन देते हुए बताया कि उनके पिता ने करीब पंद्रह साल पहले ट्रैक्टर खरीदा था।