नगर थाना क्षेत्र के मेट्रोस गली में मंगलवार को शाम 6 बजे पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना में पति की मौत हो गई। वहीं पत्नी का गंभीर अवस्था में नौजीवन के आईसीयू में इलाज चल रहा है। हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।