गांव बिसरू निवासी शिकायतकर्ता दीना ने आरोप लगाया गया है कि स्वास्थ्य केंद्र में बने टैंक से पानी नहीं निकल पा रहा है, जिससे टैंक की छत पर पानी भरकर टपकने लगा है। टैंक का लेटर अंदर की ओर झुक गया है और गिरने की स्थिति में है। इसके अलावा दरवाजे बेहद हल्की क्वालिटी के लगाए गए हैं, वहीं कंक्रीट से बने फर्श पर लगाया गया कोटा स्टोन भी पहले ही टूट गया है।