भरखर ग्राम में गत 29 जून को गांव की एक महिला द्वारा अजीबोगरीब ढंग से हरकतें एवं चीत्कार किए जाने के बाद गुरुवार को यहां काली माता के मंदिर निर्माण की तैयारी की जाने लगी।ग्रामीणों का यह मानना है कि उक्त महिला ने भक्तिन का रूप धारण किया।जिस पर मां काली प्रकट हुई।डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे।अपराह्न करीब 4 बजे उक्त स्थल पर मंदिर निर्माण की बात फैली।