सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के हतगढ़ स्थित बालेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार 1:00 पीएम को 10 किलोग्राम चांदी रजत शिवलिंग सिंहासन स्थापित करने के साथ की रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना किया गया। गुरु धाम से पधारे पंडितों में गौरव कृष्ण शास्त्री अंशु मिश्रा आदि ने चार घंटे रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना किया साथ ही अष्टधाम संकीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है।