रविवार को 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार डिपो संचालक ने बताया कि पिछली बार भी जब राशन आया था तो राशन काम था। आज भी जब राशन उतर गया तो उसने देखा तो उसमें राशन काम था। उसने व्यक्ति के ऊपर राशन चोरी का आरोप लगाया। गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए और वहां पर हंगामा हो गया।