तहसील क्षेत्र में लगातार बारिश के से एबीएसए कार्यालय के परिसर में तहसील परिसर के वकीलों के चेंबर और स्कूलों सड़कों,नाले,गड्ढे और तालाब लबालब मंगलवार को 12 बजे नजर आए। लोगों का निकलना मुश्किल हो गया।भारी बारिश से अमरिया मार्केट में सन्नाटा पसरा है। अमरिया क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सड़कों पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।