बड़हरा प्रखंड में चौथी बार बाढ़ आने से गुंडी उदयभानपुर गलचौर गांव स्थित बधार में लगे नेनुआ भिंडी करेला लौका के लगे सैकड़ो बीघे में सब्जी की खेत में पानी घुसने से सब्जी बर्बाद हो गया है किसान ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे बताया कि पहली बार हुआ है कि चार बार बाढ़ आया है जिससे हम लोग की सब्जी के खेतों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे सब्जी बर्बाद हो गया है।