खुटहन क्षेत्र के लवायन गांव में ड्रोन कैमरे से भयभीत होकर रातभर पहरा लगा रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार की आधी रात को गांव से बाहर की तरफ जा रही बाइक को घेरते हुए ललकारा तो चालक बाइक और उस पर लाद कर ले जा रहे दो बकरियां छोड़ मक्के के खेत में कूदकर भाग गया।