बीते शनिवार को देवरिया शहर के आर्य समाज गली में वहीं के रहने वाले अमित वर्मा की बाइक स्प्लेंडर प्लस शाम 5:00 बजे गायब हो गई ।जहां उन्हें देर रात को उसकी जानकारी हुई ।इसके बाद लगातार वह अपनी बाइक की तलाश में जुटे रहे । बाइक ले जाते हैं वाहन लिफ्टर का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार की सुबह 10:00 बजे वायरल हो गया।