गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र में हुए सूर्या हांसदा एनकाउंटर को लेकर दुमका जिला के आदिवासी ग्रामीणों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। जामा प्रखंड के तितरीडंगाल, पलासबनी और उपरबहाल गांव में सोमवार को दोपहर 3 बजे ग्रामीणों ने कुल्ही दुरुप (बैठक) कर झारखंड सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।