शनिवार को खटीमा में हिल जात्रा की धूम रही।उत्तराखंड में लोक पर्व, धार्मिक आस्थाओं और पारंपरिक त्यौहारों की एक समृद्ध लोक विरासत है। सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के मजरा फार्म इलाके में बीते 63 सालों से अपनी लोक संस्कृति की समृद्ध विरासत को संजोने के लिए सौर घाटी पिथौरागढ़ में बनाए जाने वाले हिलजात्रा पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है।