जवाली से रहे पूर्व में बिधानसभा प्रत्याशी संजय गुलेरिया का हरियां बूथ पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस बारे मंगलवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए आयोजनकर्ताओ ने बताया पूर्व प्रत्याशी हरियां बूथ पर आयोजित बूथ सतयापन बैठक दौरान बतौर मुख्यतिथि पहुंचे थे. बताया इस दौरान केंद्र सरकार क़ी जनकल्याणकारी नीतियों क़ी जानकारी दी.